शनिवार को शाम को सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के एक किसान ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाला किसान अमरिंदर सिंह फतेेेहगढ़ साहेब पंजाब का रहने वाला था। देखें वीडियो
बता दे कि किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। सरकार और किसानों के बीच अब तक 8 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रही। किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़े हैं, वहीं सरकार कानूनों में संशोधन की बात पर अड़ी हुई है।