बड़े शर्म की बात है जालंधर में नशा विरोधी लहर चलाने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ख़ास बात यह है कि इस भाजपा नेता की मेहनत और इमानदारी को देखते हुए भाजपा ने इस नेता को जालंधर में बीजेपी ट्रांसपोर्ट सेल का प्रेजिडेंट भी लगाया हुआ है। पुलिस ने अवैध शराब के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
बता दे कि इस भाजपा नेता का नाम अजय जोशी (हरनाम दास पूरा जालंधर) है और यह नेता लुधियाना से अपनी कार में शराब लेकर जालंधर वापिस आ रहा था इस दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग करने पर उसकी गाड़ी में 6 पेटी अवैध शराब भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस की तरफ से जालंधर के परागपुर पुलिस चौंकी में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। भाजपा नेता अजय जोशी को उसके कुछ भाजपा साथियों ने पुलिस से छुड़ाने की पुरी-पुरी कोशिश की लेकिन सभी के सभी अजय जोशी को छुड़ाने में असफल रहे। पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और पर्चा दर्ज कर आगे कीं कार्यवाही शुरू करदीं।