spot_img
HomeBreakingविदेश जाने के चक्कर में महिला ने गँवाए 10 लाख रुपये।

विदेश जाने के चक्कर में महिला ने गँवाए 10 लाख रुपये।

spot_img
spot_img

Tanda :- विदेश जाने के चक्कर में महिला ने गँवाए 10 लाख रुपये। महिला को विदेश भेजने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में चंडीगढ़ निवासी एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  है। पुलिस ने यह मामला ठगी का शिकार हुई अमनपाल कौर पत्नी राजविंदर सिंह निवासी दाता के बयानों के आधार पर ट्रैवल एजेंट गगनदीप खोसला के खिलाफ दर्ज किया है।

टांडा की अमनपाल कौर ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2020 को उसने उक्त ट्रैवल एजेंट के झांसे में आकर अपनी बहन राजनदीप कौर को फ्रांस भेजने के लिए 10 लाख रुपए दिए थे, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उनको जाली वीजा लगवाकर दे दिया

एयरपोर्ट जाने पर पता चला कि वीज़ा जाली है। पुलिस को शिकायत देने के बाद आर्थिक अपराध शाखा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से की जांच के बाद अब मामला दर्ज करके हुशियारपुर की टांडा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि पंजाब में आए दिन लोग विदेश जाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल