spot_img
HomeBreaking15 वर्ष से कम उम्र वाले खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट।

15 वर्ष से कम उम्र वाले खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट।

spot_img
spot_img

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को अब कम से कम 15 साल का होना पड़ेगा। यानि 15 साल की उम्र वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकेंगे। हालांकि 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी अपने देशों के लिए घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं। असाधारण परिस्थितियों में कोई भी देश छोटे उम्र के खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने देने के लिए आईसीसी में आवेदन कर सकता है। यह नियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) नें इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण को लेकर नया नियम बनाया है। आईसीसी का यह नया नियम द्विपक्षीय सीरीज, आईसीसी टूर्नामेंट्स और अंडर-19 क्रिकेट में भी लागू होगा। महिला खिलाड़ियों के लिए भी यही नियम लागू होगा। इससे पहले, किसी भी क्रिकेटर की इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने पर उम्र पर कोई रोक नहीं थी।

विश्व में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर पुरुष खिलाड़ी कुवैत के मीत भवसार हैं। भवसार ने 14 साल 211 दिन की उम्र में मालदीव्स के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद पाकिस्तान के हसन रजा के नाम सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 14 साल 227 दिन की उम्र में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। 1996 से 2005 तक पाक के लिए सात टेस्ट और 16 वनडे खेलने वाले रजा के नाम सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू का भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुश्ताक मोहम्मद ने 15 साल 224 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 57 टेस्ट मैचों में 10 शतकों की बदौलत 3643 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के ही एक अन्य खिलाड़ी आकिब जावेद ने 16 साल 189 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण किया है।

अगर भारत की बात करें तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम हमारे जेहन में आता है। 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सचिन ने 16 साल 205 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर थे।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल