पंजाब सरकार पहले ही किसान आंदोलन में मृृतक हुए किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान कर चुकी है। जबकि आज एसजीपीसी की और से भी आंदोलन के दौरान मृतक हुए किसानों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा कीं गई। एसजीपीसी की बैठक में बताया गया कि एसजीपीसी आने वाले दिनों में किसान आंदोलन में हिस्सा ले रही महिलाओं के लिए अस्थाई शौचालयों के प्रबंध भी करेंगी।