ज़िला जालंधर में शनिवार को कोरोना ने 117 लोगों को अपनी लपेट में ले लिया और चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इसके साथ ही जालंधर में मरीजों की संख्या 18425 पहुंच गई है। जिले में मरने वालों की संख्या अब 575 तक पहुंच गई है।
इससे पहले शुक्रवार को जिले के शिक्षण संस्थानों के 15 लोगों सहित 135 लोगों को कोरोना होने का मामला सामने आया थे। इनमें से नौ मरीज अन्य जिलों के शामिल हैं। वहीं दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी।
शिक्षक संस्थानों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में दहशत बढऩे लगी है। अक्टूबर के अंत के छह दिनों में शिक्षण संस्थानों से दस मरीज थे। नवंबर में इनकी संख्या 59 तक पहुंच गई। दिसंबर में अब तक शिक्षण संस्थानों से 20 लोग पाजिटिव आ चुके हैं। सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को डीएवी, एनआइटी तथा दो सरकारी स्कूलों से 15, स्पोट्र्स इंडस्ट्री से पांच, बीएसएफ कैंपस से चार, सेनवा के अस्पताल से दो तथा एक निजी डाक्टर को कोरोना होने का मामला सामने आया है।