spot_img
HomeBreakingदिल्ली में फिर से लाॅकडाउन की तैयारी शुरू ?

दिल्ली में फिर से लाॅकडाउन की तैयारी शुरू ?

spot_img
spot_img

New Delhi :- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लग सकता है। जिन बाजारों या भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा और जहां पर कोरोना कलस्टर बनने की आशंका है वहां पर भविष्य में लॉकडाउन लगने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को लिखा है कि उन्हें दिल्ली में चुनिंदा जगहों पर लॉकडाउन लगाने की अनुमति दी जाए।

आज मंगलवार को केजरीवाल ने कहा है कि एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा रहा है, पिछली बार उन्होंने जो गाइडालाइन जारी किए थे उसमें कहा गया था कि कोई सरकार अगर छोटे स्तर पर लॉकडाउन लगाना चाहती है तो उसे केंद्र की अनुमति लेनी पड़ेगी। अगर जरूरत पड़े किसी बाजार में, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं किया जा रहा तो वहां पर बाजार को कुछ दिनों को सावधानी के तौर पर बंद करने की दिल्ली सरकार को अनुमती दी जाए। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

केजरीवाल ने बताया हैं कि दिल्ली में होने वाली शादी में अब सिर्फ 50 लोगों को ही अनमति होगी पहले 200 लोगों तक की अनुमती थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति के मद्देनजर कुछ अहम फैसले लिए गए हैं, पहला ये कि कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में कोरोना की स्थिति में जब सुधार हुआ था तब दिल्ली सरकार ने केंद्र के निर्देशों के मद्देनजर रखते हुए, दिल्ली में शादियों में 50 से बढ़ाकर 200 तक की संख्या की अनुमति दी थी। उस ऑर्डर को वापस लेने के लिए आज फैसला लिया गया है अब वापस 50 ही लोगों की अनुमति होगी। एलजी साबह के अप्रूवल के लिए यह फैसला भेजा है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल