सिखों की प्रमुख संस्था सिख तालमेल कमेटी जालंधर ने मंगलवार को पंजाब बंद के दौरान बहुत बड़ी मोटरसाइकिल रैली निकाल कर किसानों को समर्थन देते हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ़ रोष प्रदर्शन किया। सिख तालमेल कमेटी के सभी सदस्य जीटी रोड पर स्थित ऑफिस में सुबह एकत्रित हुए। यहां से मोटरसाइकिल रैली शुरू करते हुए सारे शहर का शांतिमय राउंड लगाया। इस दौरान खुली हुई दुकानों को बंद करवाने के लिए नम्रता सहित सभी से आग्रह किया गया।
सिख तालमेल कमेटी के प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू तथा परमिंदर सिंह दशमेश नगर और सभी साथियों का कहना हैं कि हमारे देश का अन्नदाता किसान सड़कों पर धरने देने के लिए विवश हो चुका है। कयोंकि देश की केंद्र सरकार ने किसानी के विरोध में नया किसान विरोधी कानून जबरदस्ती, किसानों पर लागू कर दिया है। तेजिंदर सिंह परदेसी और हरपाल सिंह चडा का कहना है कि कमेटी का हर सदस्य किसानों के इस संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। इस अवसर पर गुरविंदर सिंह मझैल, हरप्रीत सिंह सोनू, गुरजीत सिंह सतनामियां, जितेंद्र पाल सिंह मझैल सहित सदस्य मौजूद थे।
बता दें कि आज किसान आंदोलन के समर्थन में सिख तालमेल कमेटी और सिंह सभाओं ने कुछ व्यापारिक संगठनों के साथ मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के गोपाल नगर स्थित मुख्यालय पीली कोठी का घेराव करने की कोशिश की थी, पर पुलिस की सख्ती के कारण प्रदर्शनकारी पीली कोठी तक नहीं पहुंच पाए। पुलिस ने पहले ही धरना प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर यहां कड़ा सुरक्षा लगा रखी थी।