भारत में धीरे-धीरे लव जिहाद के खिलाफ शिकंजा सकता जा रहा है। अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लव-जिहाद के खिलाफ़ हुंकार भरी दी है। यूपी की राह पकड़ते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने का फैसला किया है।
राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जल्द ही हम विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाऐगे। यह गैर-जमानती अपराध होगा और दोषियों को कम से कम पांच साल तक की सजा का प्रावधान होगा। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार लव-जिहाद को लेकर धर्म स्वातंत्र्य कानून के लिए विधेयक पेश किया जाएगा।
लव-जिहाद कानून बन जाने के बाद गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज कर 5 साल तक की कठोर सजा दी जाएगी।