जालंधर सीआईए स्टाफ देहाती पुलिस के प्रभारी पुष्पबाली ने काला सिंघिया नकोदर रोड़ पर एक युवक को पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मेरा नाम विपन कुमार उफ साहिब गिल पुत्र गुरदेव चंद वासी पिंड चक्क कलां है। उसनेे बताया हैं कि मेरे दो और साथी धर्म सिंह जगा वासी पिंड पक्खा तारा सिंह और इंद्रजीत सिंह वासी पिंड कलसीयां भी है। देहाती सीआईए स्टाफ 2 की पुलिस ने 2 पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।