पंजाब में पुलिस पुलिस आए दिन सुर्खियों में रहती है। मिलीं जानकारी के अनुसार हुशियारपुर पंजाब पुलिस के एक हेडकांस्टेबल द्वारा पहली पत्नी के होते हुए दुसरी शादी का मामला सामने आया है। पीडि़ता पहली पत्नी ने होशियारपुर के एसएसपी को लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
परमजीत कौर निवासी मोहन विहार ने साहिल कुमार (टांडा-होशियारपुर) पर कथित आरोप लगाया कि उसकी और साहिल की शादी 15 जुलाई 2014 को हुई थी। शादी मोहाली के एक धार्मिक स्थल में हुई थी जोकि बाद में रजिस्टर्ड भी करवाई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में मेेरा पति मुुझे से मारपीट करने लगा। मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई नशे के इंजेक्शन देकर उसका 2 बार गर्भपात भी करवाया गया।
पीड़िता परमजीत कौर के मुताबिक इसी साल नवंबर में उसे पता चला कि मेरा पति हेड कांस्टेबल साहिल पंजाब पुलिस की एक महिला मुलाजिम से दूसरी शादी कर रहा है। पीडि़ता परमजीत कौर ने मौके पर जाकर शादी रोकने की मिन्नत की लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला। पीडि़ता का कथित आरोप है कि हेड कांस्टेबल साहिल ने कोर्ट में एक तरफ़ा तलाक लेने के लिए मुुझे और कोर्ट को कई दस्तावेजों के साथ गुमराह किया है। जबकि में इस तलाक को नहीं मानती। इस लिए मैं अपनी एक तरफ़ा तलाक को कोर्ट मेंं चुनोती दे रही हूूँ। मनजीत कौर ने हुशियारपुर के एसएसपी को लिखी शिकायत में इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि उसे इंसाफ चाहिए।