बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद ताज़ा स्थिति को देखते हुए, शहर की सभी दुकानें और रेस्तराओं पर पोलट्री या प्रसंस्कृत चिकन बेचने तथा रखने पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। नगर निगम पशु चिकित्सा सेवा विभाग की और से ज़ारी आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों को अंडा आधारित व्यंजन या पोलट्री मांस तथा संबंधित उत्पाद परोसे जाने पर रेस्तराओं और होटलों के मालिकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।
बता दे कि पक्षियों के अचानक मरने से लोगों में भी दहशत का माहौल है। हिमांचल प्रदेश और हरियाणा में बर्ड फ्लू का प्रकोप अपना प्रचंड रूप धारण कर चुका है। इस प्रकोप के कारण कई कौवों और पक्षियों की अचानक मौतें हो रही हैं तथा अन्य प्रजातियों के पक्षी भी इस गम्भीर बिमारी की चपेट में हैं। समझदार नागरिक भी इन मरे हुए पक्षियों को गड्डा खोदकर जमीन में दबा दे रहे हैं।