केंद्र सरकार के तीन कृषि क़ानून के खिलाफ उत्तर-प्रदेश के गाज़ीपुर बार्डर पर स्थिति इस वक्त अत्यंत तनावपूर्ण चल रही है।
बता दे कि उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार हर हालत में आज ही रात को किसानों का धरना-प्रदर्शन उठाना (समाप्त) चाहतीं है। यह धरना-प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत दुआरा लगाएँया हुआ है। राकेश टिकैत अनुसार प्रशासन उनके आंदोलन को जबर्दस्ती कुचलने की कोशिश कर रहा है। राकेश टिकैत ने प्रशासन को आत्महत्या की धमकी दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते हैं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। मुझे कुछ भी हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बर्बाद नहीं होने दूंगा। हमारे किसान आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि गाज़ीपुर बार्डर पर पुलिस प्रशासन सख्ती के मुड़ में दिखाई दे रहा है। लेकिन राकेश टिकैत अनुसार मैंं किसी भी सूरत में गाज़ीपुर बार्डर से नहीं हटूूूगा।