पंजाब में कोरोना वायरस का क़हर देखते हुए, हिमांचल प्रदेश की सरकार ने पंजाब के साथ लगते सभी बार्डर पर सख्ती शुरू करदीं है। हिमांचल सरकार की और से पंजाब से आनें वाले सभी लोगों को 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना पंजाब से आए लोगों की हिमाचल में एंट्री नहीं की जाएगी। पंजाब के साथ लगते हिमांचल के बार्डर पर हिमांचल के एसडीएम ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने चैंकिंग दौरान पंजाब से आने वाले लोगों को रोककर उनकी जांच करनी शुुरू करदीं है। पंजाब से आनें वाले सभी लोगों को मास्क पहना जरुरी हुआ है, साथ ही जिनके पास कोरोना की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है, उनको वापिस पंजाब भेज दिया जायेगा।
बता दें कि पंजाब से हिमांचल जानें वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है, बिना रिपोर्ट के हिमाचल में एंट्री नहीं हो पाएगी।