Mumbai :- अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों विदेश में समय बिता रही हैं और आए दिन अपने सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। सनी लियोनी ने एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) में 19 साल की उम्र में एंट्री ली थी।
बताना चाहते है कि सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। वह एक सिख परिवार कैनेडा से संबंधित आती है। एडल्ट फिल्मों में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं। बचपन में वह अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे जाती थीं। सनी हारमोनियम बहुत अच्छा बजाती थीं और उनके भाई तबला बजाते थे। बचपन में सनी को बॉलीवुड फिल्मों का भी बहुत शौक था। लेकिन फिर 19 साल की उम्र में वो एडल्ट इंडस्ट्री से जुड़ी गई।
दिसम्बर 2005 में सनी लियोन के नाम से उनकी पहली एडल्ट फिल्म रिलीज हुई थी। सनी लियोन पोर्न फिल्मों में ना सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं। वो मानती हैं कि ये एक बड़ा बिज़नेस है जिसे करने के लिए आपको टैलेंट के साथ-साथ दिमाग की ज़रुरत भी है।