SP Manpreet Dillon के अनुसार CIA स्टाफ इंचार्ज पुष्प बाली ने गुप्त सूचना के आधार पर पर ASI परविंदर सिंह की अगुवाई में स्पेशल टीम तैयार की। इस टीम ने जीटी रोड गोराया में LIC ऑफिस के नजदीक गुप्त नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वहां से सफेद रंग की बोलेरो PB08EE6629 की तलाशी ली गई तो 14 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब लेकर आ रहे भार्गव कैंप के तस्कर भारत भूषण उर्फ बॉबी को अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में बॉबी ने बताया कि वह गोराया से 2 से 3 हजार में शराब की पेटी लेकर आता था। फिर इसे बोतल के हिसाब से ग्राहकों को बेचता था। उसके खिलाफ पहले भी शहर के थाना डिवीजन 5 व सदर में केस दर्ज हैं। आरोपी शराब किससे लेकर आया और इसे आगे किसे बेचना था, इस बारे में भी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस बाॅॅॅॅबी की मोबाइल डिटेल निकाल रही है, ताकि उन लोगों को भी अरेस्ट किया जा सके, जो लोग इसके साथ मिले हुए है।