City ख़बरनामा :- फिल्म अभिनेता से नेता बनें सनी देओल के गुरदासपुर में लगें गुमशुदा होने के पोस्टर।
बता दें फिल्म अभिनेता सनी देओल ने 2019 में लोकसभा सीट गुरदासपुर से भाजपा की टिकट पर पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड के खिलाफ़ चुनाव लड़ा और लोकसभा चुनाव में सुनील जाखड को हराकर, शानदार जीत हासिल की। लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्म अभिनेता एवं सांसद सनी देओल अपने लोकसभा हल्के गुरदासपुर से गायब है। स्थानिय लोगों का कहना है कि कोरोना काल में भी सनी देओल नज़र नही आए और ना ही स्थानिय लोगों का फोन उठाते है। इस यूथ कांग्रेस गुरदासपुर के कार्यकर्ता ने गुरदासपुर शहर में नेता एवं अभिनेता सांसद सनी देओल के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाना शुरू कर दिए है।