चंडीगढ़ :- सूत्रो से मिलीं जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ में अकाली दल बादल के नेता व राज्यसभा सांसद नरेश गुजराल और बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा मेंबर सतीश मिश्रा की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन को लेकर सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गईं हैं और अब केवल इस गठबंधन पर दोनों पार्टियों की मुहर लगनी शेष रह गई है। यह भी बताया जा रहा है कि एक-आध दिन में दोनों दलों के गठबंधन को लेकर औपचारिक घोषणा (प्रेस कांफ्रेंस) होने वाली है।