spot_img
HomeBreakingबड़े बादल के बाद अब छोटे बादल सुखबीर भी हुए, कोटकपूरा गोलीकांड:...

बड़े बादल के बाद अब छोटे बादल सुखबीर भी हुए, कोटकपूरा गोलीकांड: SIT के सामने पेश।

spot_img
spot_img

आज से लगभग 7 साल पहले  2015 में हुई कोटकपूरा गोलीबारी घटना और धार्मिक ग्रंथ की कथित बेअदबी मामले में कुछ दिन पहले शिरोमणि अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और अब शनिवार को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल को, कोटकपूरा गोलीबारी घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) के समक्ष पेश होना पड़ा है।

विशेष जांच दल  (SIT) द्वारा तलब किए जाने के बाद सुखबीर बादल करीब 11 बजे सेक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे। शिअद अध्यक्ष के समर्थन में बिक्रम सिंह मजीठिया, बलविंदर सिंह भुंदर, एन के शर्मा और दलजीत सिंह चीमा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पंजाब पुलिस अधिकारी संस्थान पहुंचे। इससे पहले, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता ब्यूरो) एलके यादव के नेतृत्व में मंगलवार को विशेष जांच दल (SIT) ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की थी। ध्यान रहे इस मामले में एक यां दो बार नहीं कम से कम यह चौथी बार SIT बनाईं गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में दोषी लोग पुलिस कीं पहुंच से बहुत दूर है। बता दें कि घटना के समय 2015 में सुखबीर बादल पंजाब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री थे और उनके पास गृह विभाग का भी पदभार था।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल