spot_img
HomeBreakingजालंधर में पुलिस थाने में, थानेदार ने करली आत्महत्या

जालंधर में पुलिस थाने में, थानेदार ने करली आत्महत्या

spot_img
spot_img

जिला जालंधर के अंतर्गत आते पुलिस थाना आदमपुर के तहत, आते CID दफ्तर में तैनात ASI मनजिंदर सिंह निवासी बाबा बुड्ढा एनक्लेव दकोहा ने दफ्तर में ही फंदा लगाकर जान दे दी है। इस घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी अजय गांधी, सीआइडी विभाग के डीएसपी राजिदर शर्मा व थाना मुखी हरजिदर सिंह पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक एएसआइ के लड़के अजयवीर सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव वारिसों के हवाले कर दिया गया है। थाना मुखी हरजिदर सिंह ने बताया कि आदमपुर थाने में स्थित सीआइडी दफ्तर के एएसआइ मनजिदर सिंह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर आए, लेकिन शाम को वापस घर नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल भी बंद पाए जाने पर तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह थाने आकर देखा तो थाने में बने पिछले कमरे के पंखे से मनजिदर सिंह का शव लटकता मिला। मनजिंदर सिंह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।

मृतक ASI मनजिंदर सिंह के  बेटे अजयवीर सिंह ने पुलिस को दिए बयानों में कहा है कि उसके पिता को कोई परेशानी नहीं थी और न ही हमारे घर में कोई कष्ट-कलेश था। लेकिन फिर भी मेरे पिता जी कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान थे। सरकारी काम-काज को लेकर शायद कोई परेशानी हो सकती है। लेकिन इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ नहीं बताया। एएसपी अजय गांधी ने बताया कि फिलहाल स्वजनों ने किसी के खिलाफ कोई बयान नहीं दिए हैं। स्वजनों के दोबारा बयान लिए जाएंगे और उसी के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल