spot_img
HomeBreakingजालंधर में नाबालिग लड़की का शरीरक शौषण और ब्लैकमेलिंग

जालंधर में नाबालिग लड़की का शरीरक शौषण और ब्लैकमेलिंग

spot_img
spot_img

जिला जालंधर के अंतर्गत आते  जमशेर खास के आटो चालक ने एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसी के घर से 36 तोले सोना व डायमंड के जेवर और 15 लाख रुपये चोरी करवा दी, ताकि वह अपनी डेयरी फार्म के छोटे काम को और भी बढ़ा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित आटो चालक अमनप्रीत अभी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

थाना सदर प्रभारी  सतवंत सिंह बैंस ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत के अनुसार करीब चार साल पहले उनकी नाबालिग बेटी आटो चालक अमनप्रीत सिंह वालिया उर्फ अमन के आटो में जालंधर स्थित स्कूल जाती थी। इस दौरान आरोपित ने मीठी-मीठी बातें कर नाबालिग का फोन नंबर ले लिया और बालिग होने पर शादी की बात कह गलत काम किए। नाबालिग ने बयान दिया कि पत्ती कराला जमशेर निवासी अमनप्रीत उससे शादी की बात करने लगा था। उसने कहा था कि डेयरी के काम चमकाने के लिए वह मदद करे। इसके बाद नाबालिग घर वालों की जेब से पैसे निकालने लगी। धीरे-धीरे अमन ज्यादा पैसों की मांग करने लगा। वह कहता था कि अबकी बार ज्यादा पैसे दो, ताकि सारी उम्र के लिए दोनों सुखी हो जाएं। वह नाबालिग से खेतों में मिलता रहा और इस बीच उसने अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद नाबालिग ने घर से 36 तोले सोना व डायमंड के जेवर और 15 लाख रुपये चुरा अमनप्रीत को दे दिए।

इसके बाद  घर में चोरी होने की बात खुली तो परिवार वाले आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। साथ ही बेटी पर नजर रखनी शुरू कर दी। बाद में उन्हें हकीकत पता चली। परिवार ने बेटी पर चोरी किए पैसे वापस लाने का दबाव बनाया तो अमनप्रीत ने फोन पर नाबालिग को जान से मारने व उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल