जालंधर: मसीह भाईचारे के रहबर तथा मुक्ति दाता प्रभू यीशु मसीह के जन्मोत्सव के संबंधी शुक्रवार को जालंधर के गांव ताजपुर से प्रोफेट बजिंदर सिंह जी की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा में मुख्य मेहमान के रूप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री सरदार बलकार सिंह भी उपस्थित थे।
मसीह संगत को संबोधित करते हुए प्रोफेट बजिंदर सिंह जी ने प्रभु यीशु मसीह जी के “25 दिसंबर” जन्म दिवस की मसीह भाईचारे को बहुत-बहुत बधाई दी, और कहा कि पंजाब में अमन-चैन और शांति के लिए हम सभी को प्रेम से मिलजुलकर रहना चाहिए। मुक्ति के दाता प्रभु यीशु मसीह की पवित्र बाइबिल में दर्ज बानी का सिमरन करने से घर- परिवार में बरकतों की वर्षा होती है, और शैतानी ताकतों का नाश भी होता है।
इस मौके पर शोभा यात्रा के प्रधान अवतार सिंह ने कहा कि मैं शोभा यात्रा में आने वाले हजारों प्रभु यीशु मसीह प्रेमियों का स्वागत करता हूं। प्रधान अवतार सिंह के अनुसार शोभा यात्रा में आने से मानसिक शांति मिलती है, और प्रभु यीशु मसीह की अपार कृपा प्राप्त होती है।