spot_img
HomeBreakingBawa Henry MLA सैकडों साथियों सहित शंभू बैरियर पहुंचे।

Bawa Henry MLA सैकडों साथियों सहित शंभू बैरियर पहुंचे।

spot_img
spot_img

केंद्र सरकार  के नए कृषि बिल के खिलाफ पिछले तीन महीनों से किसानों का धरना-प्रदर्शन ज़ारी है। किसानों के समर्थन में आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शंभु बैरीयर पर बहुत बड़े धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया, और इस धरने का नेतृत्व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया।

शंभु बैरीयर  पर धरना-प्रदर्शन में जालंधर शहर से विधायक बावा हैनरी अपने सैकडों साथियों सहित पहुंचे। धरना-प्रदर्शन पर बैठे विधायक बावा हैनरी का कहना है कि जब केंद्र सरकार मान रही है कि नए कृषि क़ानून में बहुत खामियां यां कमियां हैं तो फिर केंद्र बिना देरी के कृषि क़ानून  रद्द क्यों नही कर रही। बावा हैनरी के अनुसार असल में केंद्र सरकार कारपोरेट घरानों की गुलाम बनती जा रही है, और मुुझे लगता है कि हमारे देश की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नही, कारपोरेट घराने अंबानी-अंडानी जैसे लोग चला रहे है। लेेेकिन कांग्रेस पार्टी हमेेेशा किसानों केे समर्थन में थी, और रहेगीं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल