पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष और अनुसूचित जाति कमीशन पंजाब के पूर्व चेयरमैन राजेश बाघा एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है। अभी कुछ दिन पहले ही बाघा पार्टी हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे, दिल्ली में उनकी बैठक पार्टी के उच्च-अधिकारियों से हो चुकी हैं। हालांकि इस विषय पर राजेश बाघा कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
लेकिन फिर भी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश बाघा को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बुलाया था। क्योंकि राजेश बाघा लोकसभा सीट जालंधर से चुनाव लडने के चाहवान बताएं जा रहें हैं। बता दें कि राजेश बाघा जालंधर में एक लोकप्रिय नेता हैं, उन्हें जनसमर्थन के साथ-साथ धार्मिक जत्थेबंदियों का भी भरपूर समर्थन हासिल है।
बता दें कि पिछले साल 2023 में लोकसभा सीट जालंधर से पार्लियामेंट मेंबर चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद, जालंधर में लोकसभा उपचुनाव हुआ, लेकिन चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी। इस विषय पर स्थानीय लोगों का कहना है कि भाजपा बाहरी उम्मीदवार लेकर आईं थीं, इसलिए भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। यदि भाजपा स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देती, तों जमानत जब्त होने का सवाल ही नहीं उठता।