जैसे ही पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी, कि वेस्ट विधानसभा जालंधर में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। तो उसी समय जालंधर शहर में राजनीतिक गतिविधियां शुरू हो गई। इसी सिलसिले में हमें जानकारी मिली है कि उपचुनाव में जालंधर शहर के सीनियर कांग्रेसी नेता और पूर्व कोंसलर प्रभदयाल भगत इस बार वेस्ट विधानसभा जालंधर के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से विधानसभा टिकट की मांग करने वाले हैं।
बता दें कि कोंसलर प्रभदयाल का कहना है कि वेस्ट विधानसभा जालंधर में हमारी मेघ भगत कबीर पंथी बिरादरी के 50 हज़ार के करीब वोटर हैं, और हमारी बिरादरी पिछले कई वर्षों में कांग्रेस पार्टी की सेवा करती आ रही है। यदि पार्टी मुझे टिकट देकर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाती है तों यह सीट 101% मैं जीत सकता हूं। ऐसा मेरा विश्वास है।
पूर्व कोंसलर प्रभदयाल भगत का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उपचुनाव में हमारी बिरादरी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी, तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को पंजाब की 117 विधानसभा क्षेत्रों में मेघ भगत कबीर पंथी बिरादरी का समर्थन मिलना लगभग तय माना जा रहा है।