सिटी ख़बरनामा
आज जालंधर में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर देहाती पुलिस ने कपूरथला के 3 तस्करों को एक किलो हेरोइन व मैगजीन समेत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तर तस्करों में एक तस्कर कुछ दिन पहले ही इरादा कत्ल के केस में जमानत लेकर बाहर आया था। आज तस्करों को जिला अदालत में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। जिसमें उनसे हेरोइन लाने व उसकी डिलीवरी लेने वाले तस्करों के बारे में पता लगाया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान SSP नवीन सिंगला ने बताया कि SP डिटेक्टिव मनप्रीत सिंह व DSP शाहकोट दविंदर सिंह की अगुवाई में थाना शाहकोट के SI बलकार सिंह ने मेन हाइवे सतलुज दरिया पुल पर गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां मोगा की तरफ से आई कार नंबर PB09AG9419 को रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें से पुलिस को एक किलो हेरोइन, एक पिस्तौल व मैगजीन बरामद की गई।
पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान कपूरथला के गांव लाटियांवाल के हंसराज हंस, कुलबीर सिंह उर्फ लक्खा व बलविंदर सिंह उर्फ गोपी के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक हंसराज हंस व कुलबीर लक्खा के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के केस दर्ज हैं। हंसराज हंस इरादा कत्ल के केस में जमानत पर बाहर आया हुुआ है।