जालंधर: बरसाती मौसम के चलते, आएं दिन मौसम करवट ले रहा है। शहर में पिछले कई दिनों से बारिश का मौसम चल रहा है। लेकिन आज़ की बरसात में तो, ऐसा मानो जैसे शहर में बाढ़ आ गई हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर ने कुछ ही घंटों में समुद्र का रुप धारण कर लिया था। ऐसा ही एक दृश्य जालंधर शहर के मुहल्ला कबीर नगर गली नंबर एक में देखने को मिला है।
मुहल्ला कबीर नगर के रहने वाले विश्व प्रसिद्ध “कोलजेट टेलर” के मालिक अजीत सिंह बटृ का कहना है कि हमारे जालंधर शहर का बरसाती मौसम में बहुत बुरा हाल होता है, हर तरफ़ पानी ही पानी नज़र आता है। शहर का दृश्य ऐसा होता है कि जैसे ज़ल के अंदर, जालंधर समा रहा हो। बटृ के अनुसार आम लोगों की नजरों में हमारा मुहल्ला कबीर नगर बहुत बढ़िया मुहल्ला है, लेकिन जहां ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तों आएं दिन समस्याओं से जूझना पड़ता है। हमारे मुहल्ले में तो आएं दिन बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। कभी बरसाती पानी की समस्या, तो कभी सीवरेज की समस्या, तो कभी शुद्ध वाटर सप्लाई की समस्या। मुहल्ला निवासी इन समस्याओं से बेहद परेशान है। प्रशासनिक अधिकारी इस मुहल्ले की तरफ़ बिल्कुल भी ध्यान ही नहीं दे रहे। इसलिए बहुत जल्द मैं और मेरे मुहल्ला निवासी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
वहीं जब इस सिलसिले में हमने पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह से बातचीत की तों उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मुहल्ला कबीर नगर की सभी समस्याओं का हल करवा दिया जाएगा। किसी को भी प्रशासन के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। रहीं बात कोलजेट टेलर के मालिक अजीत सिंह बटृ की, तों वह मेरे पुराने मित्र हैं, बहुत जल्द मैं उनसे मिलकर, कबीर नगर संबंधित समस्याओं की जानकारी ले लुंगा।