spot_img
HomeBreakingजालंधर का ट्रैवल एजेंट फरार, पंजाब के 700 स्टूडेंट्स को डिपोर्ट करने...

जालंधर का ट्रैवल एजेंट फरार, पंजाब के 700 स्टूडेंट्स को डिपोर्ट करने की तैयारी में कनाडा सरकार

spot_img
spot_img

पंजाब का जिला जालंधर ठग ट्रैवल एजेंटों के कारण पिछले लंबे समय से सुर्खियों में है। यहां आए दिन कोई न कोई व्यक्ति विदेश जाने की चाहत में ठग ट्रैवल एजेंटों का शिकार हो रहा है। अब ताज़ा मिलीं जानकारी के अनुसार जालंधर के कुछ ट्रैवल एजेंटों की मिलीभगत से 700 के करीब विद्यार्थियों से हुई करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है।

मामला कुछ इस प्रकार है कि कुछ ट्रैवल एजेंटों पर भरोसा करके लाखों रुपए खर्च करके कनाडा गए, 700 के करीब विद्यार्थियों को कनाडा सरकार डिपोर्ट करने वाली है। इन विद्यार्थियों को कनाडा सरकार दुआरा नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इस धोखाधड़ी के मामले में जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट (एजुकेशन माइग्रेशन सर्विसेज) पर पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है। सुत्रों के अनुसार इस ट्रैवल एजेंसी का मालिक घर और दफ्तर से फरार चल रहा है।
पंजाब से कनाडा गए विद्यार्थी अब वापस भारत लाैटेंगे या फिर वहां की अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, अभी कुछ पता नहीं है। अमूमन ऐसे केसों को 3 से 4 साल लग जाते हैं। बताया जाता है कि इन विद्यार्थियों ने हंबर नामक कालेज में एडमिशन ली थी और वह फ्लाइट पकड़कर जब कनाडा पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली कि इस कालेज की सभी सीटें भर गई हैं, इसलिए यां तो 6 माह इंतजार करें यां अन्य कालेज में एडमिशन लेलें।

इसके बाद स्टूडेंट्स ने एक अन्य कालेज में 2 साल के कोर्स में एडमिशन ले ली और ट्रैवल एजेंट ने विद्यार्थियों की कालेज फीस भी लाैटा दी। इसके बाद स्टूडेंट्स ने शिक्षा पूरी करके पीआर के लिए आवेदन किया। पीआर के वक्त दस्तावेजों की जांच की गई तो यह बात सामने आई कि इनको मिले आफर लैटर सही नहीं थे। आफर लैटर में बहुत बड़ी गड़बड़ पाईं गईं हैं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल