रेप और हत्या मामले में सजा का काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला जालंधर में दर्ज हुआ है।
पिछले दिनों पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपने किसी चैनल पर श्री गुरु रविदास जी और सतगुरु कबीर जी महाराज के बारे में गलत इतिहास प्रस्तुत किया था।
इस मसले को पुलिस समकक्ष उठाते हुए, श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लन ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ जालंधर देहात के थाना पतारा में शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गुरु रविदास और सतगुरु कबीर जी के बारे गलत टिप्पणियां कर हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस शिकायत के आधार पर थाना पतारा जालंधर (देहात पुलिस) के SHO हरजिंदर सिंह ने राम रहीम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस बात की पुष्टि स्वयं SP (D) पुलिस अफसर सरबजीत सिंह बाहिया ने की है। उनका कहना है कि यह मामला श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्लण की शिकायत पर दर्ज किया गया है।