spot_img
HomeBreakingMercedes Benz Car का सेलीब्रेशन शुरू।

Mercedes Benz Car का सेलीब्रेशन शुरू।

spot_img
spot_img

Mercedes Benz ने “अनलॉक सेलीब्रेशन” की शुरूआत की है, जो कि इस त्यौहारों के सीजन को और भी आनंददायक बनाता है। मर्सडीज दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है जो कि सबसे सुरक्षित व अत्याधुनिक सुविधाओं वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मर्सडीज में सफर करना आपको एक अलग ही अनुभव व प्रसन्नता प्रदान करता है। तो इस फेस्टिव सीजन को और भी यादगार बनाने के लिए क्यों न अपने घर पर मर्सडीज ही लाई जाए। इसके साथ ही अनलॉक सेलीब्रेशन के तहत मर्सडीज ढेरों अन्य सुविधाएं व ऑफर भी प्रदान कर रहा है। आइए जानते हैं मर्सडीज के अनलॉक सेलीब्रेशन में क्या है खास-मर्सडीज बेंज फाइनेंनशिएल के साथ आप बेहद आसान किश्तों में मर्सडीज को अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए उपलब्ध ऑप्शन इस प्रकार हैं-
C.Class :- 39,999 रु. की आसान किश्त,
E.Class :- 49,999 रु. की आसान किश्त,
GLC :- 44,444 रु. की आसान किस्त

Mercedes Benz Mercedes Benz 

साथ ही मर्सडीज बेहद सुरक्षित गाड़ियां बनाने के लिए भी जानी जाती है। कोविड-19 के बाद सुरक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। ऐसे में मर्सडीज ने भी अपनी गाड़ियों में ढेरों नए सुरक्षा परिवर्तन किए हैं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल