spot_img
HomeBreakingजालंधर में रेहड़ी-फड़ी और खोखा यूनियन की प्रैसवार्ता

जालंधर में रेहड़ी-फड़ी और खोखा यूनियन की प्रैसवार्ता

spot_img
spot_img

जालंधर: शहर में रेहड़ी-फड़ी और खोखा लगाने वाले लोगों पर ट्रैफिक समस्या को बढ़ावा देने का दोष लगाकर, पुलिस कमिश्नरेट जालंधर कुछ दिनों से  सख्त एक्शन ले रहा है। जिसके विरोध में आज रेहड़ी-फड़ी और खोखा यूनियन के प्रधान बलवंत बाला ने पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में प्रेस वार्ता की है। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रधान श्री बलवंत बाला जी ने कहा कि आज की मीटिंग का एक ही एजैंडा है कि रेहड़ी- फड़ी और खोखा लगाने वाले गरीब मजदूर लोगों को पुलिस प्रशासन परेशान और बेरोजगार न करें,

यूनियन प्रधान बलवंत बाला का कहना है कि शहर में ट्रैफिक समस्या का हल करना बहुत अच्छी बात है। लेकिन ट्रैफिक समस्या के नाम पर किसी गरीब को परेशान करना और उसकी रोजी-रोटी पर लात-मारना बहुत बुरी बात है। शहर में एक नहीं सैंकड़ों दुकानदार ट्रैफिक समस्या को बढ़ावा दे रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन कभी उन्हें परेशान नहीं करता। लेकिन रेहड़ी-फड़ी और खोखा लगाने वाले गरीब मजदूरों पर ट्रैफिक समस्या के नाम पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। क्योंकि हम गरीब हैं इसलिए हम पर कार्रवाई होना स्वाभाविक है।

प्रधान बाला का कहना है कि पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा द्वारा ट्रैफिक समस्या के विरुद्ध आपके द्वारा उठाए जा रहे कदमों का हम समर्थन करते है, लेकिन हमारी मजबूरी पर भी थोड़ा ध्यान दीजिए, आपकी सख्ती के कारण हम गरीब लोग बेरोजगार हो रहें हैं। हम अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। कृपया हमें और हमारे कारोबार को बर्बाद न किया जाए। इसलिए हम आपसे और सरकार से अपील करते हैं कि अगर हमारे लोगों का सड़कों पर रेहड़ी-फड़ी और खोखा लगाना कानून का उल्लंघन हैं तो फिर हमारे लोगों के लिए अलग से स्ट्रीट वैंडर स्थान बना दिए जाएं जहां हमारे लोगों अपना कारोबार चलाकर रोजी-रोटी कमा सकें।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल