spot_img
HomeBreakingकांग्रेसी नेता मेज़र सिंह का पुलिस खिलाफ़ धरना-प्रदर्शन सोमवार सुबहा 11 बजे।

कांग्रेसी नेता मेज़र सिंह का पुलिस खिलाफ़ धरना-प्रदर्शन सोमवार सुबहा 11 बजे।

spot_img
spot_img

जालंधर  के सीनियर कांग्रेसी नेता एवं पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेज़र सिंह (दाना पानी रैस्टोरेंट) ने कहा है कि मैंने  RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह के खिलाफ़ पुलिस थाना बारादारी में ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस पर्चा दर्ज कराया था। मेज़र सिंह का आरोप है कि पुलिस सिमरनजीत को पुलिस थाने भी नही बुलाती और गिरफ़्तार भी नही करती, इसलिए मुझे आशंका है कि पुलिस और सिमरनजीत में मिलीभगत चल रही है। इसलिए सिमरनजीत शहर छोड़कर भाग सकता है।

मेज़र सिंह  का कहना हैं कि मैं और मेरे साथी सोमवार सुबहा 11 बजे पुलिस थाना बारादारी के खिलाफ सिमरनजीत की गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। मेज़र सिंह ने सभी कांग्रेसी कोंसलर, कलोनाईजर, प्राॅपर्टी डीलर और सिमरनजीत से परेशान लोगों को थाना बारादारी के बाहर सुुबहा 11 बजे पहुंचनेे के अपील की है।

बता दे कि  चार-पांच दिन पहले RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह और सीनियर कांग्रेसी नेता एवं पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेज़र सिंह (दाना पानी रैस्टोरेंट) के बीच झगड़ा़ हुआ था। मेज़र सिंह का आरोप है कि सिमरनजीत मुुझे और मेरे साथियों को प्रॉपर्टी कारोबार में RTI डाल कर ब्लैकमेल करता हैै। हमारे साथ-साथ सारा शहर RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह सेे परेशान है। मेज़र सिंह अनुसार 2018 मेें नगर निगम जालंधर ने सिमरनजीत सिंह को ब्लैक लिस्ट कर दिया था, कयोंकि सिमरनजीत लोगों को RTI डालकर ब्लैकमेल करता था।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल