Jalandhar: सर्दी का मौसम खत्म होने को, लेकिन बरसात की एक बुंद नहीं बरसीं जिला जालंधर में। पिछले एक हफ्ते से लगातार पड़ रही गर्मी के कारण दिन का तापमान 28 से 30 डिग्री और रात के समय 14 डिग्री तक पहुंचना शुरू हो गया है लेकिन अब एक बार फिर से मौसम का मिजाद बदलने जा रहा है।मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी हल्की तो 1 मार्च को जिले में कुछ हिस्सों में भारी बरसात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
खेतीबाड़ी विभाग विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी महीना बिल्कुल ही सूखा रहने की संभावना थी। लेकिन मार्च महीने की शुरूआत बरसात से होगी। हर साल कम हो रही बरसात चिंता का विषय बनती जा रही है जिसका असर फसलों पर देखने को मिल सकता है, इसलिए किसानों से अपील करते रहते हैं कि उन फसलों की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाए जो कम पानी से जल्दी तैयार हो जाती हैं। गेहूं की फसल के लिए पानी की जरूरत अधिक होती है। अगर बरसात नहीं होती है तो भूजल से फसल की सिंचाई की जाएगी। खेतीबाड़ी माहिरों का मानना है कि इस मौसम में बरसात का होना बहुत ही जरूरी है।