जालंधर में लोकसभा उपचुनाव और नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने दूसरे दलों में तोड़फोड़ खेल शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में बुधवार को भी आम आदमी पार्टी पंजाब के युवा नेता गुरिंद्र सिंह घिंदा जमशेर ने जालंधर कैंट विधानसभा हल्के कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए, सीनियर कांग्रेसी नेताओं की आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करवाईं है। युवा नेता गुरिंद्र सिंह घिंदा जमशेर का कहना है कि जालंधर में आम आदमी पार्टी दूसरे दलों के डमी किस्म के नेताओं की बजाए सिर्फ और सिर्फ सक्रिय नेताओं को ही तोड़ने में लगी हुई है।
इस अवसर पर गिंदा ने कहा कि आज हमारी पार्टी में कांग्रेस छोड़कर आएं सीनियर कांग्रेसी नेताओं के नाम इस प्रकार है, सविंदर सिंह खट्ठटर (सीनियर वाईस प्रधान कांग्रेस पार्टी) निखिल वधवा ( वाईस प्रधान कांग्रेस पार्टी) चरनजीत सिंह वालिया, प्रवीण कुमार, रिक्की शर्मा, अखिलेश जैन, राजन, विशाल, साहिल, शाहिजाद, बंटी। इस अवसर पर गुरिंद्र सिंह घिंदा जमशेर के साथ पंजाब मंडी बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन हरचंद सिंह, विधायक इंदरजीत कौर मान, वेअरहाउस कॉर्पोरेशन की चेयरमैन राजविंदर कौर थियाड़ा, जालंधर कैंट के प्रभारी पूर्व ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और आप नेता अमृतपाल सिंह भी मौजूद थे।