spot_img
HomeBreakingअंडों व चिकन की बिक्री पर रोक।

अंडों व चिकन की बिक्री पर रोक।

spot_img
spot_img

बर्ड फ्लू  की पुष्टि होने के बाद ताज़ा स्थिति को देखते हुए, शहर की सभी दुकानें और रेस्तराओं पर पोलट्री या प्रसंस्कृत चिकन बेचने तथा रखने पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है। नगर निगम पशु चिकित्सा सेवा विभाग की और से ज़ारी आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों को अंडा आधारित व्यंजन या पोलट्री मांस तथा संबंधित उत्पाद परोसे जाने पर रेस्तराओं और होटलों के मालिकों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।

बता दे कि  पक्षियों के अचानक मरने से लोगों में भी दहशत का माहौल है। हिमांचल प्रदेश और हरियाणा में बर्ड फ्लू का प्रकोप अपना प्रचंड रूप धारण कर चुका है। इस प्रकोप के कारण कई कौवों और पक्षियों की अचानक मौतें हो रही हैं तथा अन्य प्रजातियों के पक्षी भी इस गम्भीर बिमारी की चपेट में हैं। समझदार नागरिक भी इन मरे हुए पक्षियों को गड्डा खोदकर जमीन में दबा दे रहे हैं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल