Jalandhar में आज सोमवार को अकाली नेता कीमती भगत ने भार्गव कैंप जालंधर के लोगों को साथ लेकर डीसी ऑफिस के सामने धरना लगाया।
इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अकाली नेता तथा लोगों ने पंंजाब पुुलिस पर आरोप लगाया है कि हमारे इलाके के रहने वाले तिलक राज पुत्र हरिचंद के 21 साल के बेटे मनीष कुमार की कुुछ दिन पहले हत्या की गई है जबकि पुलिस ने सिर्फ धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर ली है। जिसे लेकर इलाके में भारी रोष चल रहा है। अकाली नेता कीमती भगत का कहना हैं कि मृृतक मनीष कुमार 16 अप्रैल को रात करीब 8 बजे घर से गया था, जिस की लाश 18 अप्रैल को बलटन पार्क में मिली थी। इससे पूर्व थाना भार्गव कैंप में लड़के की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट लिखाई गई थी। लेकिन सारे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 174 के तहत केस दर्ज कर औपचारिकता पूरी की है। जबकि मनीष के फोन से निकाले गए कॉल डिटेल में कई संदिग्ध नंबर भी सामने आए है। कीमती भगत के अनुसार यह मामला कत्ल का है, जिनकी गहराई से जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जल्द इंसाफ ना मिला तो वह संघर्ष और तेज करने को विवश हो जाऐगे। पुलिस को चेतावनी देते हुए अकाली नेता कीमती भगत का कहना हैं कि मुझे पुर्ण आशंका है कि पुलिस इस केस को दबाना चाहतीं है।
बता दें कि परिवार और अकाली नेता कीमती भगत के अनुसार उन्होंने डीसी ऑफिस धरना-प्रदर्शन करने से पहले भगत बिरादरी के सीनियर भाजपा नेता मोहिंदर भगत और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता डाक्टर शिव दियाल माली से भी सहयोग के लिए निवेदन किया था। लेकिन मोहिंदर भगत और शिव दियाल माली धरना-प्रदर्शन से गैर-हाज़िर रहें।