spot_img
HomeBreakingअब नही हो सकता नकोदर चोंक जालंधर में धरना-प्रदर्शन।

अब नही हो सकता नकोदर चोंक जालंधर में धरना-प्रदर्शन।

spot_img
spot_img

जालंधर  में आए दिन नकोदर चौंक में हो रहें धरना-प्रदर्शन से आम जनता परेशान रहती है, धरने प्रदर्शनों के चलते लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन ने जिले में शांतिमय धरना-प्रदर्शन करने के लिए नौ स्थान निर्धारित किए हैं। लेकिन धरना-प्रदर्शन के लिए जालंधर शहर में सिर्फ़ तीन स्थान निर्धारित किए गए है, जिनमें, तहसील कांप्लेक्स के सामने पुड्डा ग्राउंड, देश भगत यादगार हाल, ब‌र्ल्टन पार्क, इसके इलावा जिला जालंधर में धरना-प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान दशहरा ग्राउंड कैंट, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर,  दाना मंडी भोगपुर,  कपूरथला रोड नकोदर का पश्चिमी पक्ष,  दाना मंडी गांव सैफावाला (फिल्लौर),  नगर पंचायत कांप्लेक्स शाहकोट

डिप्टी कमिश्नर  घनश्याम थोरी ने बताया कि निर्धारित जगहों पर भी धरना देने से पूर्व उप मंडल मजिस्ट्रेट या पुलिस कमिश्नर से मंजूरी लेना अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि निर्धारित स्थानों के अलावा अगर कहीं दूसरी जगह धरना दिया गया तो धरनाकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धरना-प्रदर्शन में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर आने पर रहेगा प्रतिबंध रहेगा और साथ ही धरना-प्रदर्शन के दौरान किसी तरह के नुकसान की भरपाई भी धरना देने वालों को करनी पड़ेगी।

बता दे कि  कुछ दिन पहले नकोदर चौंक जालंधर में भाजपा नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया था, जिसके विरोध में मिंटी कौर नामक युवती ने भी खुब हंगामा किया। जिस कारण आम लोगों को ट्रैफिक जाम के कारण भारी परेशान का सामना करना पड़ता। इस लिए जिला प्रसासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए यह क़दम उठाया है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल