Jalandhar :- काजी मंडी से सूर्या एन्कलेव जाने वाली 120 फुटी रोड से कब्जे हटाने के लिए कल सुबह इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट बड़ी कारवाई करने जा रहा है। अवैैध कब्जा धारकों की तरफ़ से सडक़ पर 10 लोगों के मकान, पानी की टंकी, सरकारी कम्यूनिटी हाल सहित बड़ी फैक्टरी का आगे का हिस्सा गिराये जाने की पुरी-पुरी संभावना है। जिसके लिए ट्रस्ट की तरफ़़ से भारी पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है। तांकि किसी प्रकार का कोई भी हंगामा यां शरारत न हो सके।
बता दे कि सूर्या एन्कलेव में इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के काफी प्लाट हैं जोकि इस समय 120 रोड़ न बनने के कारण बिक नही रहे थे, अब इसके दाम रोड बनने के बाद काफी बढ़ सकते हैं। ट्रस्ट ने यहां के 10 कब्जाधारियों को संतोषी नगर में 2-2 मरले के प्लाट देने के लिए राजी कर लिया है। इस काम के लिए विधायक राजिंदर बेरी ने ट्र्स्ट के चेयरमैन दलजीत सिंह आहलूवालिया के साथ कब्जाधारियों की मीटिंग भी करवाई थी । इसी तरह अन्य 15 कब्जाधारियों की फाईल तैयार है, इनको भी संतोषी नगर में शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कि अवैध कब्जा गिराने की सभी तैयारीयां शुरू हो चुकी है।