spot_img
HomeBreakingकोरोना महामारी में पंजाब की कांग्रेस सरकार फेल :- मोहिंदर भगत

कोरोना महामारी में पंजाब की कांग्रेस सरकार फेल :- मोहिंदर भगत

spot_img
spot_img

सिटी ख़बरनामा :- कोरोना वायरस के चलते पिछले एक साल से पंजाब में फैली महामारी के दौरान कोरोना के शिकार हुए लोगों को बचाने और बढ़िया सेहत सुविधाएं देने में पंजाब की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। यह कहना है, जालंधर से भाजपा नेता मोहिंदर भगत का, उनके अनुसार शहर में एक नही सैकडों लोग ऐसे है। जिनको अच्छी सेहत सुविधाएं नही मिलनें के कारण उनकी जान चली गई। यह सब पंजाब सरकार की नालायकी के कारण हो रहा है। शहर के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मनुष्य की जिंदगी कोई कीमत नही है। सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बैड की बेहद कमी नज़र आ रही है। जबकि गैर सरकारी अस्पतालों में गरीब आदमी पैसे की कमी के कारण अपना इलाज नही करवा सकता, आखिर इन्सान जाएं तो कहां जाएं।

भाजपा नेता  मोहिंदर भगत के अनुसार पिछले 4 सालों में पंजाब का ना तों नशा माफिया खत्म हुआ और ना ही युवा वर्ग को घर-घर नौकरी मिलीं। पिछले चार सालों से बुढापा पैन्शन वाले बुजुर्ग  2500 रुपये महीना पैन्शन के इंतजार में है। लेकिन अभी तक किसी को 2500 रुपये महीना पैन्शन नही मिली। स्कूल-कालेजों में युवा कैप्टन सरकार के मोबाइल फोन का इंतजार कर रहे है। लेकिन अब तों कैप्टन सरकार का युवाओं को मोबाईल फोन देना सिर्फ सुपना ही बनकर रह रह गया है। लड़कीयों को शादी की शगुन-स्कीम के 51000 रुपये भी अभी तक किसी को नही मिले , लेकिन अब तो पंजाब में कैप्टन सरकार के 5 साल खत्म होने को आ रहें है। लेकिन कैप्टन सरकार ने एक वादा पूरा नही किया। मोहिंदर भगत का कहना हैं कि लोगों का पंजाब की कैप्टन सरकार से विश्वस उठ चुका है। 

 

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल