spot_img
HomeBreakingजम्मू-कश्मीर में आज सुबहा मारे गए चार आतंकवादी।

जम्मू-कश्मीर में आज सुबहा मारे गए चार आतंकवादी।

spot_img
spot_img

Jammu&Kashmir :- मिलीं जानकारी के अनुसार आज सुबहा पाँच बजे सुरक्षा बलों ने हाईवे के रास्ते चार आतंकियों की घाटी में जानें की घुसपैठ साजिश को नाकाम कर दिया।

बता जा रही है कि कश्मीर घाटी के सोपोर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने जांच के लिए जब नाके पर रोका, तो ट्रक के पीछे छिपे आतंकियों ने घबराहट में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। यह आतंकवादी ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास कर रहे थे। आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से संबंधित थे। चारों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने बन टोल प्लाजा के नजदीक मार गिराया। जिस ट्रक में छिपकर ये आतंकी श्रीनगर की ओर जा रहे थे, सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रक को ही बम से उड़ा दिया।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने चारों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बन टोल प्लाजा पर जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया तो इन आतंकवादियों ने वहां तैनात पुलिस के जवानों पर ग्रेनेड से  हमला कर दिया। जिसमें एसओजी के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को उपचार के लिए जीएमसी भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। घायलों की पहचान कांस्टेबल कुलदीप राज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल के रूप में हुई है। उन्हें ग्रेनेड से निकले छर्रे लगे हैं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल