डिप्टी कमिश्नर जालंधर आफिस के सामने पुडा ग्राउंड में 14 दिसंबर को किसानों के आंदोलन में एक पार्टी प्रधान को जरनैल सिंह भिंडरावाले का गुणगान करना बहुत महंगा पड़ा है। कयोंकि पार्टी ने प्रधान जी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 14 दिसंबर को डिप्टी कमिश्नर जालंधर के सामने पुडा ग्राउंड में किसानों के समर्थन में धरना-प्रदर्श किया था। धरना-प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी नोर्थ विधानसभा जालंधर के प्रधान जोगिंदर पाल शर्मा ने अपने भाषण के दौरान जरनैल सिंह भिंडरावाले का गुणगान करना शुरू कर दिया। शर्मा के भड़काऊ भाषण के बाद आम आदमी पार्टी पर विरोधी पार्टियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। इसके बाद मंगलवार को पार्टी का बचाव करते हुए ,पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा और आम आदमी पार्टी की जालंधर इकाई की जिला अध्यक्ष राजविंदर कौर ने जोगिंदर पाल शर्मा को पार्टी से निकाले जाने की पुष्टि करदी है।