जालंधर के अधीन आते लांबडा से फेसबुक पर लाइव होकर केमिकल (ज़हर) पीने वाले गोशाला संचालक धर्मवीर धम्मा की मंगलवार सुबह आठ बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। धम्मा ने जहर पीने से पहले जो वीडियो बनाई थी, उसमें करतारपुर के विधायक चौधरी सुरिदर सिंह और सीआईए स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली के साथ राम मोहन, गौतम और संजीव कुमार, को अपनी मौत का जिम्मेवार ठहराया था। लेकिन पुलिस ने राम मोहन, गौतम और संजीव कुमार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया और विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह और CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्पा बाली को बचा लिया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व SC/ST Commission Chairman राजेश बाघा और भारत सरकार की अंबेडकर फाउंडेशन के पंंजाब मेंबर मंजीत बाली का कहना हैं कि मृतक वयक्ति धर्मवीर धम्मा कीं वीडियो के अनुसार मृत्यु का मुख्य कारण CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्प बाली है। फिर पुष्प बाली पर पर्चा दर्ज क्यूँ नहीं किया गया। मंजीत बाली के अनुसार यह मामला भारत सरकार तक मैं लेेकर जाऊंगा।
मृतक के बेटे अभि नें प्रसासन से माँग की है कि उसके पिता ने मरने से पहले जिन पांच लोगों के खिलाफ बयान दिए थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। अभि ने वीडियो जारी कर कहा कि उसके पिता ने जिन लोगों से तंग- परेशान होकर आत्महत्या की, उनमें से दो बड़े नाम थे, एक विधायक चौधरी सुरिंदर और दूसरा CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्पा बाली, लेकिन पुलिस ने दोनों नामों पर पर्चा दर्ज नहीं किया।
मृतक वयक्ति धर्मवीर धम्मा के बेटे अनुसार वह वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पुलिस के डीजीपी से मांग करेंगे कि मुझे इंसाफ दिलवाया जाए। मृतक के बेटे अभि के अनुसार डीएसपी करतारपुर सुखपाल सिंह से हमें इंसाफ की उम्मीद नहीं है, वह विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह और CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्पा बाली को बचाने के चक्कर में हमारे घर बार-बार चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन हमें इंसाफ नहीं दिलवा रहें। हमें डीएसपी करतापुर से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है।
मिलीं जानकारी के अनुसार डीएसपी करतापुर सुखपाल सिंह का कहना हैं कि मृतक वयक्ति धर्मवीर धम्मा के बेटे अभि ने पुलिस को जो बयान दिए, वो एक वकील की मौजूदगी में दिए हैं। उसके बयानों के आधार पर ही मेंनै तीन लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। उसने करतापुर के विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह और CIA स्टाफ देहाती के इंचार्ज पुष्पा बाली का नाम नहीं लिया गया है।