अभी कुछ दिन पहले जालंधर के स्पा सेंटर में नाबालिग लड़की से बलात्कार हुआ था। और इस कांड की जांच पूरी भी नहीं हुई कि अब अर्बन एस्टेट में हुक्का बार चलाए जाने का मामला सामने आया है।
मिलीं जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना डिवीजन सात की पुलिस ने छापामारी करके अर्बन एस्टेट में मौके से हुक्का बार के कर्मचारियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अर्बन एस्टेट के पास वेंचर लाउंज में की गई है। कार्रवाई के दौरान हुक्का बार का मालिक हर कुशल तनेजा फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हुक्का फ्लेवर और अन्य सामान बरामद किया है।
थाना सात के प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि हुक्का बार के मालिक कुशल तनेजा निवासी न्यू जवाहर नगर की तलाश जारी है, गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र दलबीर सिंह निवासी सोफीपुर, अजय पुत्र सुखदेव गीता मंदिर मॉडल टाउन, अविकास पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गड़ा, जतिन निवासी शिवाजी नगर बस्ती दानिशमंदा, ऋषि पुत्र रवि कुमार निवासी दानिशमंदा के रूप में हुई है।