spot_img
HomeBreakingजालंधर में 14 लाख रुपये की ठगी, पर्चा दर्ज।

जालंधर में 14 लाख रुपये की ठगी, पर्चा दर्ज।

spot_img
spot_img

ज़िला जालंधर  में 14 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में देहात पुलिस ने कनाडा में रह रही पत्नी व उसके माता-पिता पर केस दर्ज किया है।

मिलीं जानकारी के अनुसार  बलविंदर सिंह निवासी दशमेर नगर शाहकोट की शादी 13 जुलाई 2019 को प्रतीक्षा निवासी चीमा रोड नूरमहल से हुई थी। बलविंदर कनाडा जाना चाहता था, लेकिन शिक्षित नहीं था। इसलिए उसने आइलेट्स पास लड़की प्रतीक्षा से शादी कर ली, साथ ही लड़की को विदेश भेजने का 14 लाख रुपये का खर्च बलविंदर सिंह के परिवार वालों ने उठाया। जब वह स्टडी वीजा पर कनाडा पहुंच गई तो उनसे पति को कनाडा बुलाने से इंकार कर दिया। वहीं प्रतीक्षा के पिता नवल किशोर ने बताया कि बलविंदर नशे की गोलियां खाता है और बेटी को अपशब्द कहता है। जबकि लड़के वालों का कहना हैं कि हमारी बहु नें विदेश जाने के चक्कर में, अपने माता-पिता के साथ मिलकर हमें 14 लाख रुपये का चुना लगाया है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल