जालंधर :- लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की अकाली दल- बसपा गठजोड़ पर की गई ग़लत टिप्पणी को लेकर पंजाब में सियासी उबाल आ गया है। इस टिप्पणी पर जालंधर से सीनियर बसपा नेता स: सुरजीत सिंह Ex DFO नें कहा है कि सांसद बिट्टू और कांग्रेस पार्टी दलितों व गरीबों को अपवित्र कह रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी को दलीतों व बसपा से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा था कि अकाली खुद को पंथक पार्टी कहती है लेकिन सबसे पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब की सीट बसपा को दे दी। साहिबजादों की धरती चमकौर साहिब भी बसपा को दे दी। पवित्र सीटें बसपा को दे दी।
बसपा नेता सुरजीत सिंह DFO ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी व सांसद बिट्टटू से पूछना चाहता हूं कि क्या बसपा वाले या SC लोग अब अपवित्र कैैैैसे हो गए। जब आप इलैक्शन में दलितों की वोट लेने के लिए दलितों को गले लगाते है। उस वक्त तों आप दलितों को अपना भाई-भतीजा और बुजुर्गो के पाँव छूकर आशीर्वाद लेते है। लेकिन अब आप ऐसी घटिय शब्दावली क्यो बोल रहे हैं। जिन दलितों व गरीबों की वोट लेकर आप सांसद बनते रहे, और आपके दादा CM बने, आज आपका उन्हीं लोगों को अपवित्र कहना बड़़े शर्म की बात है। यह शब्द कहते हुए सीनियर बसपा नेता सुरजीत सिंह Ex DFO ने बसपा और शिरोमणि अकाली दल के साथियों सहित श्री गुरु रविदास चौंक बुटा मंडी जालंधर में जबर्दस्त विरोध स्वरुप शक्ति प्रदर्शन किया।
हालांकि लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बवाल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैं दलित समाज का बहुत सनमान करता हूँ। मुझे लुधियाना से पार्लियामट मेंबर बनाने में दलित समाज का बहुत बड़ा योगदान है।