New Delhi :- राजधानी दिल्ली को दहलाने की कोशिश कर रहे है दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों संदिग्ध जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी राजधानी के सरायकाले खां इलाके से हुई। पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 22 वर्षीय अब्दुल लतीफ मीर बारामूला जिले के डोरू गांव का निवासी है जबकि 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ खटाना कुपवाड़ा जिले के हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है। इन दोनों को सोमवार रात में गिरफ्तार किया गया।