मिलीं जानकारी के अनुसार दो नाबालिग दस-दस साल के बच्चों ने पड़ोसी की चार वर्ष बच्ची को घर से थोड़ी दूर खाली प्लाट में ले जाकर दुष्कर्म किया है। दोनों किशोर (बच्चे) आपस में बुआ और मामा के बच्चे है।
यह घटना कुछ दिन पहले सात नवंबर को हुई थी, पर गाँव वालों ने घटना पर पर्दा डालने का काफी प्रयास किया। लेकिन आखिर में मामला पंजाब पुलिस के पास पहुंच ही गया। थाना सदर पुलिस ने मामला तुरंत दर्ज कर लिया है।
मामला पंजाब पुलिस के पास न पहुंचे इसके लिए मासूम के पिता को रुपये-पैसे का बहुत लालच दिया गया, फिर धमकियां भी दी गई।
लेकिन करीब 25 दिन गुजर जाने के बाद बच्ची का पिता गाँव वालों से चोरी-छुपे बच्ची को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचा गया। डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले से फोन पर बात करके परिवार को उनके पास भेजा दिया।
एसएसपी निंबाले ने सखी वन स्टाप सेंटर इंचार्ज इंस्पेक्टर परमजीत कौर को मौके पर बुलाकर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने बच्ची का सिविल अस्पताल से मेडिकल करवा कर आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है।
बात दें कि यह घटना पंजाब के जिला तरनतारन साहिब की है। एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी लड़के 10 से 12 वर्ष की आयु के हैं। दोनों का मेडिकल करवाकर बाल सुधार गृह फरीदकोट भेजा दिया है।