पंजाब में कोरोना वायरस की दुसरी लहर दुबारा दस्तक दे चुकी है, और यह लहर जानलेवा साबित हो रही है। पंजाब में अब तक कोरोना से 4970 मौतें हो चुकी हैं। आज दिन मंगलवार को पंजाब में 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है। और 500 कोरोना वायरस के नए मरीज़ सामने आए हैं।
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार के अनुसार पंजाब में मंगलवार को 30 लोगों की मौत हुई है। ज़िले अनुसार मरने वालों की संख्या इस प्रकार है। अमृतसर 1, बरनाला 1, फतेहगढ़ साहिब 1, फाजिलका 2, गुरदासपुर 1, होशियारपुर 4, जालंधर 3, लुधियाना 4, SAS नगर 4, पठानकोट 2, पटियाला 4, रोपड़ 1,
पंजाब में कोरोना वायरस की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 500 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लुधियाना में 80, SAS नगर में 70, अमृतसर में 66, पटियाला में 46, बठिंडा में 40, पठानकोट में 32, जालंधर में 29, होशियारपुर में 25, गुरदासपुर में 18, रोपड़ में 14, फरीदकोट में 10, SBS नगर में 7, मानसा में 7, फिरोजपुर में 4, बरनाला में 4, संगरूर में 2, मरीज सामने आया है।