पंजाब सरकार की प्रदेश वासीयों को बहुत बड़ी राहत, कोरोना मामलों में कमी आने के बाद कैप्टन सरकार ने आम जनता को को राहत देनी शुरु कर दी है। पंजाब सरकार ने कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद नई गाइडलाइंस जारी करते हुए, मिनी लॉकडाउन की अवधि को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही एक हफ्ते बाद 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम और रेस्तरां भी खुल सकेंगे। वहीं सरकार ने शनिवार के वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है। अब पूरे पंजाब में सोमवार से शनिवार तक शाम 6 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी, जबकि रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा।