प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की सारी यूनिट सक्रिय हो गई और पुलिस ने कॉलर को ट्रेस करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना गुरुवार की है।
बता दे कि जब पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ा तो वह नशे की हालत में था और नशे में ही शख्स ने पुलिस को धमकी भरी कॉल कर दी। आरोपी की पहचान नितिन के तौर पर की गई है। वह दक्षिणपुरी दिल्ली इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उन्हें एक धमकी भरी कॉल मिली थी।
पुलिस ने धमकी देने वाले वयक्ति के घर का पता भी लगा लिया है। आरोपी शख्स ने पुलिस को बताया है कि वह दक्षिणपुरी इलाके के ब्लॉक-18 में स्थित मकान संख्या 198 से कॉल कर रहा था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की धमकी दिल्ली पुुुलिस को दे रहा था। धमकी भरी कॉल के तुरंत बाद अंबेडकर नगर पुलिस थाना सक्रिय हो गया और कॉलर को ट्रेस करने लगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी बूरी तरह नशे की हालत में था, फिलहाल आरोपी की जांच-पड़ताल और आरोपी से पूछताछ चल रही है।